गेवरा कोल माइंस में फिर बड़ा हादसा: चलते डोजर में लगी आग, बाल-बाल बचे कर्मचारी
कोरबा अपडेट ! छत्तीसगढ़ की गेवरा कोल माइंस एक बार फिर हादसे की वजह से सुर्खियों में है। SECL परिसर में कामस्तु कंपनी के भारी-भरकम डोजर नंबर 915 में अचानक आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब डोजर डंपिंग कार्य में श्रीराम, गणेश और पार्था शॉवेल के साथ सक्रिय था
ऑपरेटर की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी
डोजर ऑपरेटर बालेश्वर ने आग की भनक लगते ही समय रहते मशीन से कूदकर अपनी जान बचा ली। उसकी सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।दमकलकर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू दमकल की टीम को आग बुझाने में करीब ढाई से तीन घंटे का समय लगा। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
वेलफेयर टीम की मौजूदगी में हादसा, सुरक्षा पर उठे सवाल
हादसे के वक्त कोल इंडिया की वेलफेयर टीम गेवरा माइंस के दौरे पर थी। ऐसे में सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। खास बात यह है कि आगामी 10 अप्रैल को देश के कोयला मंत्री किशन रेड्डी का निरीक्षण प्रस्तावित है, जिसे लेकर पहले से ही प्रबंधन अलर्ट मोड पर है।
लगातार हादसों से उजागर होती सुरक्षा व्यवस्थाएं
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ओपन कास्ट कोयला खदान मानी जाने वाली गेवरा माइंस में बीते दिनों से लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में यह हादसा एक बार फिर सुरक्षा मानकों की पोल खोलता नजर आ रहा है।