कोरबा: रिश्वतखोरी में फंसा ASI, ACB ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार

कोरबा: रिश्वतखोरी में फंसा ASI, ACB ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) मनोज कुमार मिश्रा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास रंगे हाथों धर दबोचा गया।

आरोप है कि ASI मनोज मिश्रा ने एक बोलेरो वाहन मालिक पंचराम चौहान को डीजल चोरी के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी और मामला रफा-दफा करने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित पंचराम, जो कि कटघोरा के केसला गांव का निवासी है, ने इस मामले की शिकायत ACB से की थी।

घटना 11 मार्च की रात की बताई जा रही है, जब पंचराम की बोलेरो एक बारात से लौट रही थी। उसी रात मनोज मिश्रा ने उसके घर पहुंचकर डीजल चोरी का आरोप लगाते हुए गाड़ी को हरदीबाजार थाना ले जाने की बात कही। रास्ते में ही उसने पंचराम से रिश्वत की मांग की और न देने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी।

शिकायत की पुष्टि होने के बाद ACB ने जाल बिछाया और तय की गई रकम में से 10 हजार रुपये लेते हुए ASI को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।







Post a Comment

Previous Post Next Post