गेवरा दौरे पर आएंगे केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी, खदान विस्तार और विस्थापन पर होगी अहम चर्चा

गेवरा दौरे पर आएंगे केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी, खदान विस्तार और विस्थापन पर होगी अहम चर्चा

कोरबा। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के गेवरा क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं। संभावित यात्रा को देखते हुए एसईसीएल प्रबंधन तैयारियों में पूरी तरह जुट गया है। मंत्री के दौरे का मुख्य उद्देश्य कोयला खनन में आ रही चुनौतियों का समाधान तलाशना और विस्तार योजनाओं की समीक्षा करना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेड्डी 10 अप्रैल की सुबह रायपुर पहुंचेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से सीधे गेवरा हेलीपैड आएंगे। गेवरा हाउस में वे एसईसीएल अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और खदानों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेंगे। इसके बाद वे गेवरा खदान का निरीक्षण करेंगे। सूत्रों की मानें तो मंत्री कुसमुंडा माइंस का भी दौरा कर सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।



दोपहर के बाद मंत्री रेड्डी एक बार फिर कोयला कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक करेंगे और खनन से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करेंगे। शाम लगभग चार बजे रायपुर लौटकर वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात करेंगे और गेवरा दौरे की जानकारी साझा करेंगे।

कोयला खनन बढ़ाने की योजना पर नजर

गौरतलब है कि एसईसीएल आने वाले समय में कोरबा जिले की तीन प्रमुख परियोजनाओं – गेवरा, दीपका और कुसमुंडा – से कोयला उत्पादन बढ़ाने की योजना बना रही है। हाल ही में एसईसीएल के सीएमडी ने इन परियोजनाओं का दौरा कर प्रदेश सरकार से सहयोग की अपील भी की थी।

भू-विस्थापितों की पहल

दूसरी ओर, खदान से प्रभावित भू-विस्थापित भी अपनी मांगों को लेकर सक्रिय हो गए हैं। वे मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याएं सामने रखने की योजना बना रहे हैं, ताकि उनके मुद्दों का समाधान हो सके।

जमीन की कमी बनी बड़ी चुनौती

कोरबा की तीनों बड़ी खदानों को जमीन की कमी जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एसईसीएल बार-बार इस मुद्दे को प्रदेश सरकार के समक्ष रख चुका है, लेकिन अब तक इसका कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post